इन्सानियत के मसीहा पैगंबर मोहम्मद की आमदपर इन्सानियत का पैगाम आम करे
oplus_148897792
ईद-ए-मिलाद के मुकद्दस मौखे पर आज नॅशनल नगर गुलशन नगर के नौजवानों ने नॅशनल नगर औरंगाबाद रोड पर गरीब मिस्किन लोगो के लिए खाने का इंतजाम रखा था आज ये नवजवानो ने इंसानियत का पैगाम पेश किया इस ईद मिलाद के आमद पर मौजूद नईम वस्तात,सय्यद करीम बिल्डर,शेख सलीम,फकू खान,रहीम बिल्डर,जफर खान,फैसल शेख ने शिर्कत कि ईन सभी का नशनल नगर गुलशन नगर के नऊ जवानो ने इस्तकबाल किया उसी तरहा गोरगरीब मुसाफिर बुढे बच्चो को खाना खिलाते हुए नॅशनल नगर गूलशन नगर के नवजवान साथी ईस इनसानियत के नेक पैगाम को सफल बनाने वाले शेख अरबाज शेख ईमरान बिनदास और उनके सभी नौजवान साथी